कंपनी सिंहावलोकन

पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (पावरग्रिड), जो कि एक केन्द्रीय पारेषण कंपनी (सीटीयू) है, योजना, समन्वयन, पर्यवेक्षण तथा अंतर्राज्यीय पारेषण प्रणाली पर नियंत्रण और राष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय पावर ग्रिड के प्रचालन के जिम्मेदारी की साथ विद्युत के बड़े पैमाने पर पारेषण के कार्य कर रही है।
विजन, मिशन

बदलते हुए कारोबारी माहौल के साथ चलते हुये पावरग्रिड ने अपनी संकल्पना निर्धारित की है तथा पारदर्शिता के अगुआ के रूप मे अपना लक्ष्य और उद्देश्य संरोखित किये है।